लोकसभा चुनाव 2024: छिंदवाड़ा से आज नामांकन दाखिल करेंगे नकुलनाथ, कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में

मध्य प्रदेश में कांग्रेस छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के नामांकन भरे जाने के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के कार्यकर्ता छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-26 04:52 GMT

छिंदवाड़ा, 26 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के नामांकन भरे जाने के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के कार्यकर्ता छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं।

नकुलनाथ मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में जिन छह सीटों पर मतदान होना है उनमें छिंदवाड़ा भी शामिल है।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने नकुलनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। नकुलनाथ मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवार का यह पहला नामांकन होगा। इस नामांकन के जरिए कांग्रेस अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''मंगलवार को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें।''

ज्ञात हो कि कमलनाथ अपने परिवार के साथ सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं से नामांकन को लेकर चर्चा भी की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News