अपराध: लखनऊ में सरकारी कार ने पीआरडी जवान को टक्कर मारी, ड्राइवर गिरफ्तार

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक तेज रफ्तार सरकारी कार ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-24 04:17 GMT

लखनऊ, 24 मार्च (आईएएनएस)। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक तेज रफ्तार सरकारी कार ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान को टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।

घटना शनिवार रात की है। ड्राइवर कथित तौर पर नशे में था। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

तेज रफ्तार एंबेसेडर कार कैसरबाग की ओर से आ रही थी। कार जब हलवासिया पुलिस चौकी के पास पहुंची तो ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान कार ने पहले बाइक सवार डालीगंज निवासी ईशान और उसकी मां वंदना को टक्कर मारी, फिर पैदल जा रहे पीआरडी जवान दिनेश कुमार को टक्कर मार दी।

हजरतगंज थाने के एसएचओ विक्रम सिंह ने कहा, ''वंदना और दिनेश कुमार को गंभीर चोटें आईं, जबकि ईशान बच गया। दोनों को एसपीएम सिविल अस्पताल ले जाया गया। दिनेश को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।''

पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने कार चालक बिहारी लाल को पकड़कर हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया। कार पर सचिवालय का स्टिकर लगा था और वह उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News