राजनीति: अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन की शुरुआत कर दी है। इसका आगाज शुक्रवार को भाजपा के अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्मा के नामांकन से हुआ।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-22 09:35 GMT

अल्मोड़ा, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन की शुरुआत कर दी है। इसका आगाज शुक्रवार को भाजपा के अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्मा के नामांकन से हुआ।

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा जिला मुख्यायल स्थित नामांकन केंद्र में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल भी मौजूद रहे।

नामांकन से पहले अजय टम्टा ने जागेश्वर धाम में विशेष पूजा-अर्चना की। नामांकन के बाद अल्मोड़ा में भाजपा की जनसभा भी हुई।

अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा लगातार चौथी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने अजय टम्टा को हरा दिया था। लेकिन, 2014 और 2019 में अजय टम्टा ने प्रदीप टम्टा को मात दी। इस बार भी मुकाबला अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा के बीच ही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा के नामांकन दाखिल करने के बाद उनसे मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है अल्मोड़ा लोकसभा की देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत से पुनः विजयी बनाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News