लोकसभा चुनाव 2024: हल्द्वानी जिला निर्वाचन विभाग ने एमबीपीजी कॉलेज में बनाया कंट्रोल रूम

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हल्द्वानी जिला निर्वाचन विभाग मतदान कराने की तैयारियों में जुट गया है। हल्द्वानी में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने एमबीपीजी कॉलेज में कंट्रोल रूम और मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमएसीएमसी) बनाया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-18 13:54 GMT

हल्द्वानी/ऊधमसिंह नगर, 18 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हल्द्वानी जिला निर्वाचन विभाग मतदान कराने की तैयारियों में जुट गया है। हल्द्वानी में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने एमबीपीजी कॉलेज में कंट्रोल रूम और मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमएसीएमसी) बनाया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा।

जिला निर्वाचन विभाग ने टोल फ्री नंबर 1950 और 05946 297148/297136/297137 भी जारी किया है। इन पर चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम से सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ऊधमसिंह नगर में भी एमसीएमसी सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर से लोकसभा प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार की भी निगरानी की जाएगी। इंचार्ज आरडी पालीवाल ने बताया कि उधमसिंह नगर में सेंटर को एक्टिव कर दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News