राजनीति: बिहार विधान परिषद में जदयू और कांग्रेस की घटेगी ताकत

बिहार विधान परिषद की रिक्त होने वाली 11 सीटों पर चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इस स्थिति में साफ है कि विधान परिषद में कांग्रेस और जदयू की ताकत कम हो जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-12 09:51 GMT

पटना, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधान परिषद की रिक्त होने वाली 11 सीटों पर चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इस स्थिति में साफ है कि विधान परिषद में कांग्रेस और जदयू की ताकत कम हो जाएगी।

विधान परिषद में पहली बार भाकपा माले का सदस्य भी पहुंच जाएगा। परिषद की रिक्त हो रही 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार तथा खालिद अनवर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन तथा भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, अनामिका सिंह और मोहन लाल गुप्ता ने नामांकन भरा है।

दूसरी तरफ राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली तथा भाकपा माले की शशि यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। विधान परिषद में 5 मई को सत्ता पक्ष के आठ और विपक्ष के तीन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी। 14 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। अब तय माना जा रहा है कि उसी दिन सभी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद, विधान परिषद में कांग्रेस के विधान पार्षदों की संख्या चार की जगह तीन रह जाएगी। जबकि, जदयू के सदस्यों की संख्या 23 से घटकर 21 हो जाएगी।

राजद के सदस्यों की संख्या 15 हो जाएगी। भाकपा माले की उपस्थिति अभी तक विधानसभा तक ही थी। लेकिन, पहली बार उसकी उपस्थिति विधान परिषद में भी हो जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News