धर्म: मध्य प्रदेश के देवालयों में उमड़ी भीड़, सीएम ने की महाकाल में पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि का पर्व मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देवालयों में भारी भीड़ है, लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-08 07:52 GMT

भोपाल /उज्जैन, 8 मार्च (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि का पर्व मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देवालयों में भारी भीड़ है, लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर विशेष पूजा की।

महाशिवरात्रि के अवसर पर हर तरफ बम बम भोले के स्वर गूंज रहे हैं। राज्य के प्रमुख शिव मंदिर उज्जैन, ओंकारेश्वर, मतंगेश्वर, भोजपुर सहित अन्य स्थानों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

दिन चढ़ने के साथ हर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई। कई स्थानों पर मेलों का आयोजन भी किया गया।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सपत्नीक श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए।

उन्होंने भगवान महादेव के संसार में एकमात्र दक्षिण मुखी ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना कर प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पंडित संजय गुरु, आकाश गुरु, आशीष पुजारी ने विधि विधान से पूजा कराई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News