राजनीति: बिहार पूर्व मंत्री बीमा भारती का दावा, पूर्णिया से राजद ने दिया टिकट, तीन अप्रैल को नामांकन

एक ओर जहां महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है, वहीं बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने बुधवार को दावा किया है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुनाव चिन्ह प्रदान किया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-27 12:47 GMT

पूर्णिया, 27 मार्च (आईएएनएस)। एक ओर जहां महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है, वहीं बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने बुधवार को दावा किया है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुनाव चिन्ह प्रदान किया है।

पूर्णिया में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीमा भारती ने दावा करते हुए कहा कि राजद ने उनको टिकट दिया है और तीन अप्रैल को वो नामांकन करेंगी।

उन्होंने कहा कि यहां उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है।

पूर्व सांसद पप्पू यादव की पूर्णिया से दावेदारी को लेकर भारती ने कहा कि वे हमारे अभिभावक हैं और हमें जीताने का प्रयास करेंगे।

बीमा भारती हाल में ही जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुई थी।

इधर, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी पूर्णिया पर दावेदारी ठोंकी है। यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का हाल ही में कांग्रेस में विलय कर दिया था।

बताया जाता है कि कांग्रेस पूर्णिया से पप्पू यादव को चुनाव लड़ाना चाहती है। बीमा भारती की इस घोषणा के बाद पूर्णिया सीट भी राजद और कांग्रेस के बीच फंस गई है।

इससे पहले औरंगाबाद को लेकर भी दोनों दल आमने-सामने आ गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, राजद यहां अपने उम्मीदवार को सिंबल दे चुकी है, जिसे लेकर कांग्रेस नाराज है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News