राजनीति: सीएम स्टालिन करेंगे कई कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण

तलिमनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पोलाची पहुंचे हैं जहां वो कई कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना से 25 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-13 05:20 GMT

चेन्नई, 13 मार्च (आईएएनएस)। तलिमनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पोलाची पहुंचे हैं जहां वो कई कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना से 25 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री लोगों को फायदा पहुंचाने के मकसद से कई कल्याणकारी परियोजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री पेयजल सहित अनेकों परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इससे बड़े पैमाने पर लोगों को फायदा पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री कुल मिलाकर 520 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जिससे इरोड, नीलगिरी और कोयंबटूर के लोग लाभान्वित होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News