लोकसभा चुनाव 2024: जल्द जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र - दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस मुख्यालय में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक पर पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-19 09:52 GMT

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस मुख्यालय में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक पर पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चर्चा हुई है। जब हमारे घोषणा पत्र की सारी औपचारिकता पूरी हो जाएगी, तब उसे लाया जाएगा। 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समय जो बात की गई है, उन सभी न्याय की घोषणाओं को स्थान दिया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि हर वर्ग आज निराश है, हताश है, लेकिन हमारा मेनिफेस्टो लोगों की निराशा को आशा में बदलेगा। हर आशा और आकांक्षा को हमारे घोषणा पत्र में जगह दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि न्याय यात्रा के दौरान जितने भी वादे किए गए थे, पांच न्याय दिलाने की बात की गई थी, चाहे वह किसानों के न्याय की बात हो, श्रमिकों के न्याय की बात हो, नौजवान के न्याय की बात हो, नारी के न्याय की बात हो या फिर हर वर्ग के लिए न्याय की बात हो, सभी को इस घोषणा पत्र में रखा गया है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी हमारी चर्चा हुई है।

गौरतलब है कि कई मुद्दों पर चर्चा और पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को मंजूरी देने के लिए आम चुनाव से पहले आखिरी बार मंगलवार सुबह कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक का आयोजन हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News