राजनीति: सुक्खू सरकार के संरक्षण में हिमाचल में फल-फूल रहा भ्रष्टाचार आरपी सिंह, भाजपा प्रवक्ता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर अधिकारियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रमुख सहयोगियों ज्ञान चंद और प्रभात चंद को राज्य में करोड़ों रुपये के घोटालों में शामिल पाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस व सीएम सुक्खू पर बड़ा हमला बोला है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 18:50 GMT

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर अधिकारियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रमुख सहयोगियों ज्ञान चंद और प्रभात चंद को राज्य में करोड़ों रुपये के घोटालों में शामिल पाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस व सीएम सुक्खू पर बड़ा हमला बोला है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस मामले पर कहा कि ईडी की जांच में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूू के संरक्षण में वहां हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएम के सहयोगी ज्ञान चंद और प्रभात चंद सरकार के संरक्षण में बेनामी ठेके लेते थे और बेनामी काम करते थे। ये लोग सीएम सुक्खूू की देखरेख में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे थे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ईडी की जांच में आठ करोड़ रुपए का घोटाला तो साफ दिखाई देता है। इस पैसे को सीएम के दोनों सहयोगियों ने नकदी के रूप में एक खाते में जमा किया था। इससे स्पष्ट है कि अपने सहयोगियों के जरिए सीएम सुक्खू खुद भ्रष्टाचार मे शामिल हैं और अवैध रूप से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

आरपी सिंह ने कहा कि यह भी जानकारी आ रही है कि ज्ञान चंद और प्रभात चंद ने बेनामी कंपनियों के जरिए कंस्ट्रक्शन व खनन का भी काम किया है। इन कंपनियों के माध्यम से हजारोें करोड़ रुपए का घोटाला किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी और आईटी को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसके जरिए ज्ञान चंद और प्रभात चंद के अवैध कार्यों का पता चलता है। सूत्र बताते हैं कि सुक्खू सरकार ने इन दोनों को संरक्षण प्रदान किया है। इससे राज्य के खजाने को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News