अपराध: रांची में युवक का अपहरण कर हत्या, जिकरा फॉल के पास से शव बरामद, दो गिरफ्तार

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक अजय महतो का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को जिकरा फॉल के पास जंगल में फेंक दिया गया। बुधवार रात हुई इस वारदात का 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-11 12:25 GMT

रांची, 11 जुलाई (आईएएनएस)। रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक अजय महतो का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को जिकरा फॉल के पास जंगल में फेंक दिया गया। बुधवार रात हुई इस वारदात का 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने जुर्म भी कबूल कर लिया है। रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश मुंडा और कृष्णा महतो शामिल हैं।

जगदीश मुंडा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि अजय महतो उसकी पत्नी को परेशान करता था। विरोध करने पर वह पूरे परिवार की हत्या की धमकी देता था। इसी वजह से उसने अजय महतो के अपहरण और हत्या की योजना बनाई।

मृतक अजय महतो इसी थाना क्षेत्र के बेड़वारी गांव का रहने वाला था। आरोपियों ने ओझासाड़म गांव से उसका अपहरण किया और बाइक पर बिठाकर जंगल की तरफ ले गए। वहां धारदार हथियार और पत्थर से कूचकर अजय की हत्या की गई और शव को जिकरा फॉल के पास फेंक दिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद कर लिया।

वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इस पूरे मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में खलारी के डीएसपी रामनारायण चौधरी की अगुवाई वाली पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News