समीक्षा बैठक: पर्यावरण दिवस के आयोजन के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
- स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
- अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही पंजीयन
- बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल एवं मई माह की राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा की गई। अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही पंजीयन, माह अप्रैल एवं मई में हुई मातृ मृत्युं एवं उनके कारणों पर विस्तृत चर्चा के साथ आगामी समय में स्थिति में सुधार हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु समस्त जिले एवं ब्लॉकस्तर के अधिकारियंों-कर्मचारियों को क्षेत्र में भ्रमण के निर्देश दिए गए साथ ही एसएसएप पर अनिवार्यता एंट्री के निर्देश दिए गए। टीबी प्रोग्राम अंतर्गत वयस्क बीसीजी वैक्सीान के निर्धारित मानदंडो अनुसार लक्षित जनसंख्या को शतप्रतिशत टीकाकृत करने के निर्देश दिए गए जिससे वर्ष 2025 तक जिले से टीबी का उन्मूलन किया जा सके।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.गुप्ता, डॉ. जी.पी. आर्या जिला टीकाकरण अधिकारी, ब्लॉक स्तर से समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सीएमएचओ द्वारा पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने के साथ प्रकृति द्वारा प्रदत्त संसाधनों को पोषित करते हुए उनका उपभोग करने एवं वृक्षारोपण कर उनको संरक्षित करने की शपथ दिलाई गई।