Jabalpur News: दमोहनाका से कटंगी बायपास चौराहा तक की 6 किमी सड़क होगी अब नगर निगम के हवाले

  • एनएचएआई नये प्लान में इस मार्ग को एक बार पूरी तरह सुधारकर नगर निगम को सौंप देगा
  • सड़क में कई जगह स्थिति ऐसी कि वाहन चलाना तक हो जाता है मुश्किल भरा
  • शहरी हिस्से में जल्द अधिकार बदलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 14:25 GMT

Jabalpur News: दमोहनाका चौराहा के आगे से स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर से कटंगी बायपास चौराहे की सीमा तक 6 किलोमीटर के लगभग सड़क अब जल्द ही नगर निगम के हवाले हो जाएगी। यह सड़क पहले मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट काॅर्पाेरेशन के पास थी लेकिन जैसे ही जबलपुर से दमोह मार्ग को हाईवे घोषित किया गया, इसके बाद एनएचएआई को मार्ग हस्तांतरित किया गया तो यह सड़क अब नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया के पास आ गई है।

इसका डीपीआर अपग्रेडेशन के लिए तैयार किया जा रहा है जिसमें यह सड़क शहरी सीमा में होने की वजह से नगर निगम को सौंपी जानी है। सड़क का यह हिस्सा नगर निगम को मिले उसके पहले इसको पूरी तरह से अपग्रेड करने की कवायद आरंभ कर दी गई है।

सड़क में जहाँ भी खराबी है उसको एनएचएचआई सुधारेगा। टूलेन और फोरलेन जहाँ पर उसके अनुसार मरम्मत करेगा, यह मरम्मत एक बार करने के बाद इसको स्थानीय निकाय को दे दिया जाएगा। वैसे कई सालों से इस मार्ग को नगर निगम को सौंपने की चर्चा जरूरी हुई लेकिन अब जल्द संभव होने वाला है।

फिलहाल ऐसी दशा है सड़क की

अभी यह मार्ग स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर के नजदीक से ही बदतर हालत में है। इस मार्ग में जहाँ पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है उस हिस्से में बर्बाद स्थिति में है तो आगे इसमें अब भी विद्युत पोल बीच के हिस्से तक लगे हैं। सड़क इस सीमा से माढ़ोताल तक फोरलेन और चौड़ी जरूर है लेकिन कब्जों की वजह से इस मार्ग पर भी निकलना आसान नहीं है। दीनदयाल चौराहा, माढ़ोताल तक कब्जे हैं तो माढ़ोताल से कटंगी बायपास चौराहे की सीमा तक इसमें किनारे के हिस्से में कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। सड़क की देखरेख कई सालों से नहीं हो रही है जिससे शहरी सीमा में कई जगह हालत ठीक नहीं है।

सड़क की चौड़ाई कुछ इस तरह

दमोहनाका से माढ़ोताल तक 120 फीट रिकाॅर्ड में

कहीं-कहीं यह मार्ग 100 फीट, तो कहीं 70 फीट चौड़ा बना

माढ़ोताल से कटंगी बायपास चौराहा तक 7 मीटर पेवर शोल्डर

अब माढ़ोताल से कटंगी बायपास तक हो जाएगा 10 मीटर पेवर शोल्डर

शहरी हिस्से की मरम्मत और पूरा सुधार हस्तांतरण के पहले किया जाएगा

Tags:    

Similar News