राष्ट्रीय: मप्र मंडला में ट्राला ने बाइक सवार ने एक परिवार के चार लोगों को रौंदा

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्राला ने बाइक सवार एक परिवार के चार लोगों को रौंदा दिया। इस हादसे में पति-पत्‍नी और उनकी दो बच्चियों की मौत हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-24 15:58 GMT

मंडला, 24 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्राला ने बाइक सवार एक परिवार के चार लोगों को रौंदा दिया। इस हादसे में पति-पत्‍नी और उनकी दो बच्चियों की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर -जबलपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रॉला ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों को रौंदा दिया। ज्योति यादव अपने मायके आम गांव गई थी। रविवार को वह अपने पति लक्ष्मी कांत और दो बच्चों के साथ हृदय नगर मचलेश्‍वर मेला घूमने गई थी। ये सभी लोग मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे, तभी अंजनिया के पास एक बेलगाम ट्राला ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि ज्योति का शव काफी देर तक ट्राले के नीचे दबा रहा और मशीनों की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकल गया। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News