राजनीति: मुंबई में दिखा तेज रफ्तार का कहर, दो युवकों की मौत
मुंबई के विले पार्ले इलाके में दो कॉलेज स्टूडेंट्स की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक चार दोस्त एक कार में सवार थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है।
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई के विले पार्ले इलाके में दो कॉलेज स्टूडेंट्स की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक चार दोस्त एक कार में सवार थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है।
मृतक युवकों की पहचान जलज धीर (उम्र 18) और सार्थक कौशिक (उम्र 18) के रूप में हुई है। हादसे में कार में सवार अन्य दो युवक साहिल मेंढ़ा (18 साल) और एक अन्य युवक घायल हो गए हैं।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के समय कार की गति क्या थी।
चारों लोग एक ही स्कूल और जूनियर कॉलेज में पढ़े होने के कारण कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। शनिवार को चारों स्टूडेंट्स गोरेगांव में जलज धीर के घर पर इकट्ठे हुए थे और घूमने का प्लान बनाया। इन्होंने बांद्रा में मौज मस्ती की। उसके बाद जब वो वापस लौटने लगे तब वह इस हादसे के शिकार हुए।
पुलिस के मुताबिक साहिल मेंढ़ा (कार ड्राइवर) को आरोपी के रूप में पहचाना गया है। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वहीं बीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप सगा था। मामा ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा था कि खेल-खेल में दुर्घटनावश बच्ची की मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर को बच्ची अचानक लापता हो गई थी। दो दिन बाद 20 नवंबर को उसका अधजला शव घर से दूर एक सुनसान जगह पर मिला। शव की पहचान करने पर पता चला कि यह बच्ची वही लापता लड़की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|