राष्ट्रीय: नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

नोएडा के सेक्टर 32 में बने डंपिंग ग्राउंड में कूड़े और घास के खाली पड़े मैदान में भीषण आग लग गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी ग्राउंड में पिछले साल भी भीषण आग लगी थी, तब दमकल विभाग की टीम करीब एक हफ्ते में इस आग पर काबू पा सकी थी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-25 15:42 GMT

नोएडा, 25 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 32 में बने डंपिंग ग्राउंड में कूड़े और घास के खाली पड़े मैदान में भीषण आग लग गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी ग्राउंड में पिछले साल भी भीषण आग लगी थी, तब दमकल विभाग की टीम करीब एक हफ्ते में इस आग पर काबू पा सकी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 32 में कूड़े और घांस का एक बड़ा मैदान है, जिसमें सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची हैं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। पिछले साल लगी भी इसी मैदान में आग लगी थी।

गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी मैदान में भीषण आग लगी थी, उस वक्त करीब एक हफ्ते का समय फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगा था। उस वक्त आग से निकलने वाले धुएं के चलते आसपास के कई सेक्टर वासियों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। आग कूड़े और सूखी घास में लगी थी, जो कई दिनों तक सुलगती रही थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News