आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: गढ़वाल से कांग्रेस के 3 और नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 3 पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। उससे पहले सोमवार को कांग्रेस के तीन और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-18 07:34 GMT

देहरादून/श्रीनगर, 18 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 3 पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। उससे पहले सोमवार को कांग्रेस के तीन और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस के गढ़वाल मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष केसर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। ये तीनों मनीष खंडूरी के करीबी थे।

इन तीनों के पार्टी छोड़ने पर जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि तीनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था, जिसके बाद पार्टी ने इन्हें 6 साल के लिए निष्कासित करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखा था।

इनके पार्टी छोड़ने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी गई।

आपको बता दें कि केसर सिंह नेगी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर चुके हैं। वहीं, नवल किशोर ने 2017 और 2022 में कांग्रेस के टिकट पर पौड़ी विधानसभा चुनाव लड़ा था और दीपक भी कांग्रेस से पौड़ी ब्लॉक प्रमुख के पद पर थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News