अंग्रजों ने किया कीवियों का सूफड़ा साफ, तीसरा टेस्ट मैच भी 7 विकेटों से किया अपने नाम
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज अंग्रजों ने किया कीवियों का सूफड़ा साफ, तीसरा टेस्ट मैच भी 7 विकेटों से किया अपने नाम
- इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से दी मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा था जिसमें इंग्लैंड ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज को (3-0) से अपने नाम कर मेहमान टीम का सूफड़ा साफ कर दिया। इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज को जीतकर फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। इंग्लैंड टीम की इस जीत बाद वहां के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
— ICC (@ICC) June 27, 2022
कौन बना मैच का हीरो
सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबलें में स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने अपने जलवे बिखेर टीम को एक शानदार जीत दिलाई, लीच ने मैच की दोनों पारियों में पंजा खोल मैच में 10 विकेट हासिल किए । उनके शानदार प्रर्दशन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने डेरेल मिचेल ने की शानदार 109 और टॉम ब्लंडल के 55 रनों की पारी के बदौलत पहली पारी में 329 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने पंजा खोला वही ब्रॉड ने 3 विकेट हासिल किए।
न्यूजीलैंड की पहली पारी में 329 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जॉनी बेयस्टो की शानदार 162 और डेब्यूटांट जीमी ओवरटन की 97 रनों की पारी की बदौलत 31रनों की बढ़त के साथ 360 रनों का टोटल हासिल किया। कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और टीम साउदी ने 3 विकेट हासिल किए।
पहली पारी में 31रनों से पीछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने टॉम ब्लंडल की नाबाद 88 और टॉम लेथम की 76 रनों की पारीयों के दम पर चौथी पारी में इंग्लैंड टीम के सामने 295 का मुश्किल लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने फिर से पंजा खोला वही तेज गेंदबाज मैटी पॉट्स ने 3 सफलताएं हासिल की।
मैच की चौथी पारी में 295 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लीश टीम ने केवल 3 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चौथी पारी में आली पोप ने 82 और जो रूट ने नाबाद 86 रनों की शानदान पारी खेल टीम को 7 विकेटों से जीत दिलाई और कीवी टीम का सुकड़ा साफ कर दिया।