जम्मू कश्मीर: कठुआ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया बड़ा हमला , 5 जवान शहीद 5 घायल , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

  • आतंकियों के साथ स्थानीय गाइड के होने की आशंका
  • हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली
  • हमले में एम4 असॉल्ट राइफल, स्नाइपर, ग्रेनेड जैसे हथियारों का हुआ इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 03:26 GMT

 डिजिटल डेस्क, कठुआ। जम्मू कश्मीर के कठुआ में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर दिया,जिसमें 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए हैं। हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं। मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों के साथ स्थानीय गाइड के भी साथ होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हमले में करीब 3 आतंकी शामिल थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। संगठन का कहना है कि उसके कैडर ने इस हमले में एम4 असॉल्ट राइफल, स्नाइपर, ग्रेनेड और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल किया है।

आपको बता दें पिछले 1 महीने में जम्मू संभाग में हुआ ये छठवां बड़ा हमला है, जबकि कठुआ जिले में एक महीने में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। मिली जानकारी के मुताबिक हमला बिलावर के मचेडी-किंडली-मल्हार रास्ते पर उस दौरान हुआ, जब यहां सुरक्षाबलों के 10 जवान सेना के वाहन से बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर रेगुलर गश्त पर जा रहे थे। जैसे ही सेना का वाहन यहां से गुजरा छिपे आतंकियों ने सैन्य वाहन पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद आधुनिक हथियारों से गोलीबारी की। 

.

Tags:    

Similar News