ऑपरेशन 'सागर मंथन' के तहत बड़ी कार्रवाई: NCB और गुजरात ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, जहाज से 2000 करोड़ की ड्रग्स को किया जब्त, 8 ईरानी नागरिक भी गिरफ्तार

  • NCB और गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता
  • 2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स को किया जब्त
  • ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत हुई बड़ी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-15 14:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय समुद्र सीमा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस की ATS ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस जॉइंट ऑपरेशन के तहत गुरुवार को भारतीय समुद्रा सीमा में करीब 700 किलो मेथ ड्रग्स की खेप जब्त हुई है। इस दौरान 8 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी आरोपी अपने आप को ईरानी नागिरक बात रहे हैं। इस ड्रग्स की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

बता दें, भारतीय समुद्र सीमा में बीते कई दिनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 'सागर मंथन' नाम से ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इस ऑपरेशन को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य भारत में ड्रग्स की तस्करी का पता लगाना था। हाालंकि, पहले भी कई बार ऑपरेशन सागर मंथन में नारकोटिक्स की टीम ने कई किलो ड्रग्स की खेप जब्त की थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत भारत में समुद्री रास्ते से ड्रग्स की तस्करी पर बैन लगाना है।

एनसीबी ने बताया कि एक बिना रजिस्टर और ऑसटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एआईएस) वाला जहाज नशीले पदार्थ लेकर भारतीय समुद्री सीमा में प्रवेश करने जा रहा है। इस इनपुट के तुरंत बाद "सागर-मंथन - 4" नाम से ऑपरेशन चलाया गया। इस जहाज को पकड़ने में भारतीय नौसेना 4 ने समुद्री सर्च ऑपरेशन के तहत शुरू किया था। इस ऑपरेशन को 15 नवंबर 2024 को चलाया था। इस ऑपरेशन में विदेशी नारकोटिक्स एजेंसियों की सहायता ली जा रही है। जिससे ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े तार के बारे में जानकारी हासिल की जाए।

इस साल से शुरू हुआ "सागर-मंथन" ऑपरेशन

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ऑपरेशन "सागर-मंथन" चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात पुलिस के एटीएस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। सागर मंथन के तहत अब तक लगभग 3400 किलो नशीले पदार्थ को सीज किया जा चुका है। वहीं, 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News