नेता प्रतिपक्ष ने तोड़ी चुप्पी: चुनावी नतीजों के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिया धन्यवाद, हरियाणा के लिए ये क्या बोल गए....

  • राहुल गांधी का रिजल्ट के बाद पहला रिएक्शन
  • हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का हो रहा विश्लेषण- राहुल गांधी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 07:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-क्शमीर के परिणामों की घोषणा के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में INDIA की जीत के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद किया। वहीं, हरियाणा के रिजल्ट से नाखुश राहुल गांधी ने नतीजों का विश्लेषण करने की बात कही। मालूम हो कि, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों का एलान मंगलवार (8 अक्टूबर) को इलेक्शन कमीशन ने किया था। जिसके मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। वहीं, कांग्रेस का राज्य में वनवास जारी रहेगा। दूसरी ओर अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बाजी मार ली है। 

यह भी पढ़े -हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा - सत्ता में न रहने पर कांग्रेस हो जाती जल बिन मछली जैसी

कांग्रेस का चुनाव आयोग पर आरोप

आपको बता दें कि,  हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इलेक्शन कमीशन पर आरोप जड़े थे। कांग्रेस का मानना है कि हरियाणा के नतीजे बड़े ही अप्रत्याशित हैं। पार्टी ने रिजल्ट मानने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। कांग्रेस के राजनेता पवन खेड़ा ने कहा था कि हरियाणा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं और जमीनी स्तर पर हमने जो देखा, उसके बिलकुल भी मेल नहीं खाते। वहीं, दलित नेता कुमारी शैलजा ने भी मंगलवार को वोट काउंटिंग के दौरान इलेक्शन कमीशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आंकड़े इतने धीरे क्यों आ रहे हैं? 

यह भी पढ़े -मेंटल हेल्थ को मजबूत रखने के लिए करें अपनी डाइट में ये चीजें शामिल, मेंटल हेल्थ रहेगी हेल्दी

हरियाणा का रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर में क्या रहे नतीजे? 

Tags:    

Similar News