गुरुद्वारे में चली गोली: पंजाब में गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग, बाल -बाल बचे शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल
- गुरुद्वारे में पहरेदार बने सुखबीर बादल
- बादल के गले में तख्ती, हाथ में बरछा
- अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सजा काट रहे है बादल
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। पंजाब में गोल्डन टेंपल के गेट पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलीबारी होने की खबर है। फायरिंग में पूर्व डिप्टी सीएम बाल बाल बच गए है। गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग की वारदात उस वक्त हुई जब बादल समेत अकाली दल के नेता गेट पर पहरेदारी और सेवा कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया है। और पुलिस के हवाले कर दिया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपी के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है। वह खालसा दल से जुड़ा हुआ है।
एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा, यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं,सुखबीर जी को ठीक से कवर किया गया। नारायण सिंह चौरा (हमलावर) कल भी यहां आए थे और आज भी उन्होंने सबसे पहले गुरु को प्रणाम किया फिर ये गोली चली दी, किसी को चोट नहीं आई है।
आपको बता दें कि बादल मंगलवार से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के बाहर पहरेदारी की सजा काट रहे हैं। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम मंगलवार दोपहर को व्हीलचेयर पर गुरुद्वारे पहुंचे थे। उनके गले में दोषी होने की तख्ती भी लटकी है।
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलाई गईं, जहां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत पार्टी नेता 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत 'सेवा' कर रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
स्वर्ण मंदिर में गोलीबारी की वारदात को लेकर अकाली दल नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा सबसे पहले मैं गुरु नानक का धन्यवाद करना चाहूंगा। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। सेवक यहां सेवा कर रहे थे। अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल गुरु रामदास द्वार पर चौकीदार बनकर बैठे थे। उनकी तरफ गोली चलाई गई। मैं गुरु नानक का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने सेवक को बचाया। यह बहुत बड़ी घटना है, पंजाब को किस युग में धकेला जा रहा है?। मैं पंजाब के सीएम से पूछना चाहता हूं कि आप पंजाब को कहां ले जाना चाहते हैं?। हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मैं यहां के सुरक्षाकर्मियों का भी धन्यवाद करता हूं। अगर उन्होंने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती। घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए। हम अपनी सेवा जारी रखेंगे।