लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकार बेवकूफ बनाने में बिजी है : राहुल
लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकार बेवकूफ बनाने में बिजी है : राहुल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की ओर से दिए गए फिटनेस चैलेंज ‘हम फिट तो इंडिया फिट‘ पर देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इतना ही नही फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए देशभर से हस्तियां चाहे बॉलीवुड की हो या फिर खेल जगत से जुड़े लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो शेयर कर रहे हैं। मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने एक बार फिर लोगों से फिट रहने की अपील की है। राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी अक्सर फिटनेस की बात करते हैं। मेरा मानना है कि जिम्मेदारियों के बीच जीवन को जीना बेहद ही महत्वपूर्ण है ओर स्ट्रेस फ्री रहने के लिए जीवन में व्यायाम भी बेहद जरूरी है। राठौड़ ने बताया कि मैं अक्सर बच्चों से भी कहता हूं कि फिट रहने के लिए खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनायें।
It is really important to live your life. Youngsters should bring fitness into their day to day lives. I know people have hectic work life responsibilities but they need to take care of themselves too: Rajyavardhan Singh Rathore, Union Minister on Fit India Campaign. pic.twitter.com/5HD7kHndGy
— ANI (@ANI) May 26, 2018
मंत्री राठौड़ के फिटनेस चैलेंज पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी ली हैं। राहुल गांधी ने एएनआई के ट्वीटर अकाउंट पर राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के फिटनेस वाले ट्वीट पर रिट्वीट कर कहा, "उच्च ईंधन की कीमत के साथ, लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने में बिजी है"
With high fuel price, people are struggling to get food but feku and government is busy in fooling people #VishwasghatDiwas https://t.co/BIDNH624YB
— अच्छे दिन™ (@aAccheDin) May 26, 2018
फिटनेस अभियान जारी रखने के लिए ओलंपियन शूटर और राजनेता राज्यवर्धन राठौड़ ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, क्रिकेटर विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को सोशल मीडिया से माध्यम से फिटनेस चैलेंज की चुनौती दी थी। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने चुनौती को पूरा कर पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही एक व्यक्तिगत फिटनेस वीडियो पोस्ट करेंगे।
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018