बंगाल: TMC-BJP के बीच झड़प में चार की मौत, बीजेपी ने ममता को ठहराया जिम्मेदार
बंगाल: TMC-BJP के बीच झड़प में चार की मौत, बीजेपी ने ममता को ठहराया जिम्मेदार
- टीएमसी के एक और बीजेपी के तीन कार्यकर्ता की मौत
- पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी-बीजेपी के बीच झड़प
- बीजेपी का दावा- बाशीरहाट में टीएमसी ने चार कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या की
- मुकुल रॉय ने कहा- सांसदों की टीम घटनास्थल का दौरा कर गृह मंत्री को रिपोर्ट भेजेंगे
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी हिंसा बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में एक बार फिर TMC और BJP के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। खबर के मुताबिक, टीएमसी के एक कार्यकर्ता और बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। इस घटना के लिए बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है।
3 BJP workers shot dead by TMC goons in Sandeshkhali, West Bengal. @mamataofficial is directly responsible for unleashing violence against BJP workers.
— Mukul Roy (@MukulR_Official) June 8, 2019
We will be reaching Union Home Minister Sh @amitshah ji to apprise him of Sandeshkhali killings.
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान से ही बंगाल में हिंसा जारी है। शनिवार की शाम बशीरहाट में संदेशखली के नैजाट थानाक्षेत्र में पार्टी झंडा लगाने को लेकर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि, पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की गोलीमार कर हत्या की गई है। बीजेपी नेता सायंतन बसु ने बताया, उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता- सुकांता मंडल, प्रदीप मंडल और शंकर मंडल की गोली मारकर हत्या की गई है। ये लोग टीएमसी कार्यकर्ताओं को भाजपा के झंडे हटाने से रोक रहे थे। जानकारी के मुताबिक, कयूम मुल्ला नाम का टीएमसी समर्थक भी मारा गया है।
बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने इस घटना के लिए टीएमसी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। रॉय ने दावा किया है कि, टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और बाशीरहाट के संदेशखली में हमारे 4 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी नेता और सीएम आतंक के शासन में लिप्त हैं।
Mukul Roy, BJP: A team of MPs will visit Sandeshkhali tomorrow and send a report to the Home Minister, we will protest against this democratically. (8.6.19) https://t.co/GXhVpS9FtA
— ANI (@ANI) June 9, 2019
मुकुल रॉय के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज बशीरहाट के संदेशखली का दौरा करेगा। इसके बाद गृह मंत्री को रिपोर्ट भेजेंगे। मुकुल रॉय ने इस घटना का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की बात कही है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पूरे मामले में कार्यकर्ताओं को संयम बरतने और बंगाल बीजेपी यूनिट को सतर्क रहने को कहा है। शनिवार को ही बंगाल के साउथ दिनाजपुर में भी बीजेपी सांसद दिलीप घोष की विजयी रैली को रोकने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। इसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और दो वॉलंटियर घायल हो गए।
West Bengal: Clash broke out between BJP workerspolice in Gangarampur,South Dinajpur after police allegedly stopped the rally of BJP MP Dilip Ghosh in the area. One police sub inspector two civic volunteers who were injured in the clash have been admitted to a nearby hospital. pic.twitter.com/ljR1qIuPvI
— ANI (@ANI) June 8, 2019
दिलीप घोष ने बताया, हम लोगों से मिलकर वोट देने के लिए उनका धन्यवाद कर रहे थे। पुलिस ने लोगों से मिलने की अनुमति नहीं दी, कई स्थानों पर धारा 144 लगा दी गई। टीएमसी समर्थक हम पर हमला कर रहे हैं, कुछ समर्थक और पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
BJP MP Dilip Ghosh: We are meeting people to thank them for voting for us. Police is not allowing us to meet people, Sec 144 has been imposed at places. TMC supporters are attacking us, a few of our supporters and police personnel have been injured. pic.twitter.com/T49AFGxtA0
— ANI (@ANI) June 8, 2019
गौरतलब है कि ममता गुरुवार को नॉर्थ 24 परगना के निमता में मारे गए टीएमसी नेता के घर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था, बीजेपी ने विजय जुलूसों के नाम पर हुगली, बांकुरा, पुरुलिया और मिदनापुर में अव्यवस्था फैलाई है। अब से एक भी विजय जुलूस नहीं निकलेगा।