मौसम: देशभर में सर्द हवाओं ने ​बढ़ाई ठिठुरन, इन दिनों में बारिश के आसार

मौसम: देशभर में सर्द हवाओं ने ​बढ़ाई ठिठुरन, इन दिनों में बारिश के आसार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-15 09:49 GMT
मौसम: देशभर में सर्द हवाओं ने ​बढ़ाई ठिठुरन, इन दिनों में बारिश के आसार
हाईलाइट
  • इस पूरे महीने बारिश देखने मिल सकती है
  • जनवरी में बारिश तोड़ सकती है सारे रिकॉर्ड
  • मौस्म में बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम के मिजाज में इन दिनों उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश के कई राज्यों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में देशभर में ठंडी हवाओं ने भी ठिठुरन बढ़ा दी है।

इस ठंडे मौसम के बीच देश के कई राज्यों में बारिश भी देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि इस बार जनवरी का महीना बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक इस पूरे महीने बारिश और बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी।

मौसम में बदलाव की वजह
मौसम में आए इस बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस है, जिसके चलते आने वाले 15 दिनों में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग की मानें तो गुरूवार को देश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। 

वहीं आज रात हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं आगे आने वाले 15 दिनों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इस पूरे हफ्ते तापमान 18 डिग्री के नीचे ही बना रहेगा।

Tags:    

Similar News