सहवाग की पत्नी के साथ 4.5 करोड़ की धोखाधड़ी, बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज

सहवाग की पत्नी के साथ 4.5 करोड़ की धोखाधड़ी, बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-13 06:03 GMT
सहवाग की पत्नी के साथ 4.5 करोड़ की धोखाधड़ी, बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज
हाईलाइट
  • उनके फर्जी हस्ताक्षर के जरिये 4.5 करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप 
  • क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराया केस 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग के साथ 4.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरती सहवाग ने अपने ही बिजनेस पार्टनर के खिलाफ दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करवाई है। आरती ने बिजनेस पार्टनर पर उनके नाम और हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल करके साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन लेने और बाद में उसे न चुकाने का आरोप लगाया है।

आरती सहवाग ने पुलिस में केस दर्ज करवाते हुए बताया, उन्होंने रोहित कक्कर नाम के एक शख्स की फर्म में पार्टनरशिप की थी। फर्म दिल्ली के अशोक विहार में स्थित है। रोहित कक्कड़ और उसके कुछ करीबियों ने आरती सहवाग की जानकारी के बिना एक दूसरी फर्म से संपर्क किया। इन लोगों ने उस फर्म को बताया, आरती और वीरेंद्र सहवाग इनके साथ जुड़े हुए हैं।

आरती का आरोप है, फर्म ने सहवाग के नाम का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये का लोन लिया गया। उनके इस बारे में बताया भी नहीं गया। फर्म ने आरती के फर्जी साइन भी किए। आरती सहवाग ने फर्म के कुल 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। उन्होंने रोहित कक्कर समेत 6 अन्य लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के मुताबिक, आरती सहवाग के नाम और हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल कर साढ़े चार करोड़ का लोन ले लिया गया। बाद में इसे वापस भी नहीं किया गया। आरती सहवाग का कहना है, जब वो रोहित कक्कड़ की फर्म में पार्टनर बनी थीं तब उन्होंने तय किया था बिना उनकी इजाजत के कोई काम नहीं होगा। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News