केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर बजट पर हुई चर्चा का देंगी जवाब
नई दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर बजट पर हुई चर्चा का देंगी जवाब
- विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति बारहवीं रिपोर्ट को पटल पर रखेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को राज्यसभा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 2022-23 के बजट पर चर्चा का जवाब दे सकती हैं।
वित्त मंत्री ने मंगलवार को अगले वित्तीय वर्ष के लिए जम्मू और कश्मीर का बजट, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, 2022 और जम्मू और कश्मीर विनियोग (नंबर 2) विधेयक, 2022 को उच्च सदन में विचार के लिए पेश किया था। राज्यसभा में मंगलवार को बजट और विनियोग विधेयक पर चर्चा हुई थी। वित्त मंत्री चर्चा का उत्तर देंगी और प्रस्ताव देंगी कि विधेयकों को वापस किया जाए। संसद के ऊपरी सदन में प्रसन्ना आचार्य द्वारा पिछले सप्ताह उठाए गए रेल मंत्रालय के सवालों पर आगे की चर्चा जारी रहेगी।
राज्यसभा ने बुधवार को कार्य सूची में 2022-23 के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के लिए भी सूचीबद्ध किया। इस बीच, डॉ विनय सहस्रबुद्धे राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2021 पर शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की 340वीं रिपोर्ट पेश करेंगे।
अमर पटनायक द चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स एंड कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2021 पर विभाग से संबंधित वित्त पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट रखेंगे। इसी प्रकार, जया बच्चन वर्ष 2022-23 के लिए विदेश मंत्रालय की अनुदान मांगों पर विभाग से संबंधित विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बारहवीं रिपोर्ट पटल पर रखेगी। अरुण सिंह जल संसाधन पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट रखेंगे। केंद्रीय मंत्री विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित कागजात रखेंगे।
(आईएएनएस)