जयपुर की सत्र अदालत में मिली सुरंग, सुरक्षा पर उठ रहे है सवाल,
राजस्थान जयपुर की सत्र अदालत में मिली सुरंग, सुरक्षा पर उठ रहे है सवाल,
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के जयपुर की एक सत्र अदालत में आठ फुट लंबी सुरंग मिली है। सुरंग के मिलने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। बताया जा रहा है कि इस कोर्ट में एक गैंग के कुछ बदमाशों की आज सोमवार को पेशी होनी थी। हालफिलहाल सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने इन गैगेस्टरों के नाम नहीं बताए हैं। सूत्रों का कहना है कि सुरंग खोदना और फिर उसके अंदर से निकली मिट्टी को ठिकाने लगाना आसान काम नहीं है। इसमें सुरक्षाकर्मियों से मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। हालाफिलहाल पुलिस सुरंग को लेकर पेश होने वाले गैंग के पांच सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।
जयपुर की सेशन कोर्ट की अस्थायी जेल में जांच के दौरान मिली सुरंग, आज पेश होने थे एक बड़ी गैंग के सदस्य #Jaipur #court #jail #viral #viralvideo pic.twitter.com/Kf45F81T4O
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 31, 2022
कोर्ट में मिली सुरंग ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए। हालांकि सुरंग का पता हवालात की जांच के दौरान पता चला। बताया जा रहा है कि सुरंग आठ फीट लंबी है, जिसका एक सिरा कोर्ट के अंदर बनी अस्थायी जेल में खुलता , जबकि दूसरा सिरा बाहर। अस्थायी जेल की जांच तब की जा रही थी, जब सोमवार को एक गैंग के पांच सदस्यों की पेशी होनी थी, पेशी होने तक गैंग के सदस्यों को कोर्ट के नीचे बनी अस्थायी जेल में रूकना था। इतनी बड़ी लापरवाही यदि सामने नहीं आती तब हवालात के दौरान गैंग से सदस्य पेशी से पहले कोर्ट के अंदर बनी अस्थायी जेल से फरार हो सकते थे। हालफिलहाल सुरंग को पत्थरों से ढंककर बंद कर दिया गया है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहां ये बन रहा है कि इतनी बड़ी सुरंग को कैसे खोदा गया। और खोदा गया तो सुरक्षा अधिकारियों को पता क्यों नहीं चला? क्योंकि इतनी बड़ा सुरंग को खोदने में कम से कम 10-12 घंटे का समय लगा होगा। सुरंग खुदाई के दौरान निकली हुई मिट्टी को कैसे ठिकाने लगाया गया। जिसकी किसी को भी भनक तक नहीं लग पाई।