त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी महिला नेता शायनी घोष को किया गिरफ्तार

टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी महिला नेता शायनी घोष को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-21 14:49 GMT
त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी महिला नेता शायनी घोष को किया गिरफ्तार
हाईलाइट
  • अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला
  • टीएमसी की महिला नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाक

डिजिटल  डेस्क, अगरतला। त्रिपुरा पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस युवा अध्यक्ष सायोनी घोष को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद से टीएमसी हमलावर हो गई है। घोष पर अपने एक ट्वीट में त्रिपुरा सीएम की सभा पर गलत बयानबाजी करने का आरोप है। कार में एक बैठक क्षेत्र को पार करने के दौरान सायोनी घोष ने त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब की सभा का मजाक उड़ाया था। 

त्रिपुरा में लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाक

आपको बता दें कि शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी आज ही त्रिपुरा जा रहे थे लेकिन उनकी चार्टर्ड फ्लाइट को अगरतला में उतरने की अनुमति नहीं मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी आधार पर उनकी फ्लाइट को उतरने की आज्ञा नहीं दी गई। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने त्रिपुरा में हुई घटना के बाद ट्वीट किया। राज्य के सीएम विप्लव कुमार देव को टैग करते हुए लिखा है कि वह बेशर्म हो गए हैं और बेशर्मी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का त्रिपुरा में मजाक उड़ाया जा रहा। वह लगातार हमारे कार्यकर्ताओं और महिला कैंडिडेट पर अपने गुंडे भेजकर हलमा करवा रहे हैं।

शायनी घोष के ट्वीट पर मचा था बवाल 

बता दें कि शायनी घोष पर सोशल मीडिया में सीएम बिप्लव देब की सभा का मजाक उड़ाने का आरोप है। सायोनी घोष ने ट्वीट किया था कि त्रिपुरा की मुख्य पार्टी की सभा में 50 लोगों ने भाग लिया। इससे ज्यादा संख्या बल हमारे उम्मीदवारों की बैठकों में देखने को मिलता है। त्रिपुरा की जनता भाजपा के गुंडाराज को जल्द खत्म करेगी।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि रविवार सुबह पहले पुलिस की टीम अगरतला के एक होटल पहुंचती है। जहां जहां शाइनी घोष और टीएमसी के अन्य नेता रह रहे थे। पुलिस की टीम शाइनी से पूछताछ करना चाहती है। टीएमसी के मुताबिक शायनी से किस मामले में पूछताछ करनी है। यह पुलिस नहीं बता रही और थाने आने को कहती है जिसके बाद शायनी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंचते हैं। इसी के बाद 20 से 25 की संख्या में हेलमेट लगाए हाथों में लाठी लिए कुछ लोग थाने पहुंचते हैं, पुलिस वालों के सामने ही टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पहले पथराव करते हैं फिर लाठी से उन्हें पीटा जाता है। इस घटना में कई टीएमसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। 

Tags:    

Similar News