विश्व के 100 महानतम स्थानों में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मिली जगह, PM ने जाहिर की खुशी
विश्व के 100 महानतम स्थानों में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मिली जगह, PM ने जाहिर की खुशी
- 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को महानतम जगह का स्थान मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है
- टाइम मैगजीन ने विश्व के 100 महानत स्थानों की सूची जारी की है
- विश्व के 100 महानतम स्थानों 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' टाइम मैगजीन ने दिया स्थान
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। मशहूर अमेरिकी पत्रिका "TIME" ने विश्व की 100 महानतम जगहों में भारत के गुजरात राज्य में स्थापित "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" को जगह दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टाइम द्वारा जारी लिस्ट को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट पर बुधवार को "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" पर एक स्टोरी लिंक शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, कुछ दिन पहले "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" ने एक दिन में 34000 लोगों के आने का रिकॉर्ड बनाया खुशी है कि ये जगह लोकप्रिय पर्यटन स्थल के लिए भी उभर रहा है।
Excellent news vis-à-vis the ‘Statue of Unity’- it finds a spot in the @TIME 100 greatest places 2019 list.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2019
And, a few days back, a record 34,000 people visited the site in a single day.
Glad that it is emerging as a popular tourist spot!https://t.co/zLSNmwCKyc pic.twitter.com/7xmjWCz9xo
बता दें कि "स्टैचू ऑफ यूनिटी" दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो आजाद भारत के पहले गृहमंत्री के साथ ही उपप्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है। इस प्रतिमा का निर्माण केन्द्र की मोदी सरकार ने करवाया था। 182 मीटर ऊंची इस विशाल प्रतिमा का अनावरण बीते साल 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 182 मीटर की ऊंचाई के पीछे अवधारणा गुजरात विधानसभा में सीटों की कुल संख्या से था। इस प्रतिमा को 2,989 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया। इस प्रतिमा को 4076 मजदूरों ने मिलकर बनाया है।इसमें 200 चीनी श्रमिक भी शामिल थे। ये प्रतिमा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।