चारधाम की यात्रा पर निकलने से पहले जान लीजिए नए नियम, रात के इन घंटों में सड़क पर गाड़ी दौड़ाना होगा मुश्किल, खुद की कार से जाने पर बनवाने होंगे ये कार्ड
चारधाम यात्रा के नए नियम चारधाम की यात्रा पर निकलने से पहले जान लीजिए नए नियम, रात के इन घंटों में सड़क पर गाड़ी दौड़ाना होगा मुश्किल, खुद की कार से जाने पर बनवाने होंगे ये कार्ड
- 31 मार्च तक यात्रा से जुड़े सभी इंतजामों को दुरूस्त कर लें
डिजिटल डेस्क,देहरादून। हिंदू धर्म के लिए चारधाम बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो पूरी तरह से धर्म के लिए आत्मसमर्पित रहते हैं। हर साल लाखों करोड़ों लोग चारधाम यात्रा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से जाते हैं, और अपनी-अपनी पूजा पद्धति के अनुसार भगवान की आराधना करते हैं। हालांकि, उन सभी श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है। अगर आप भी चारधाम यात्रा के लिए अपना प्रोग्राम बना रहे हैं तो यात्रा से जुड़ी पूरी बात जान लें नहीं तो आपको यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपनी पर्सनल कार ले जाते हैं तो इस बार क्या बदलाव किया गया है वो भी जान लें जिससे आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
तैयारी में जुटा प्रशासन
दरअसल, चारधाम यात्रा के लिए अब केवल दिन में ही वाहन चल पाएंगे। जबकि 10 बजे रात से सुबह चार बजे किसी भी प्रकार के यात्री वाहन नहीं चल पाएंगे। प्रशासन ने भीड़भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए यह अहम फैसला लिया है। इस पूरे मसले पर गढ़वाल के कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि, यात्रा मार्गों में भीड़भाड़ के चलते यातायात प्रभाविक न हो इसलिए इसे लागू करने का फैसला लिया गया है। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। मीटिंग में यात्रा से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई ताकि यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या से दो चार न होना पड़े। वहीं सुशील कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो 31 मार्च तक यात्रा से जुड़े सभी इंतजामों को दुरूस्त कर लें। वहीं इस बैठक में यात्रा से संबंधित जिलों के अधिकारी भी शामिल रहें। कमिश्नर सुशील कुमार ने सड़क, पेयजल, साफ-सफाई जैसे कई जरूरी इंतजामों पर अधिकारियों से फीडबैक मांगा।
आला अधिकारियों पर बरसे सुशील कुमार
बता दें कि, चारधाम यात्रा अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस यात्रा के लिए चारों ओर से श्रद्धालुओं की टोली उमड़ पड़ती है। जिसका ख्याल शासन और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय हमेशा से बना रहता है। इसी कड़ी में गढ़वाल कमिश्नर ने एक मीटिंग बुलाई थी। बैठक के दौरान वह नाराज होते हुए भी दिखाई दिए। इसकी वजह रही सड़कों की स्थिति। यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की चिंता करते हुए कमिश्नर सुशील कुमार ने आला अधिकारियों को इसे जल्दी से ठीक करने के निर्देश दिए। हालांकि, अधिकारियों की ओर से कहा गया कि समय बहुत ही कम है। इतने समय में इसे ठीक करवाना संभव नहीं है। इसके अलावा कमिश्नर सुशील कुमार टेंडर जल्द होने और डीपीआर जैसे बहाने मारने वालों पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि पूरे सालभर टेंडर और डीपीआर की प्रकिया ही चलती रहेगी। सुनील कुमार ने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि सड़कों के काम जल्द पूरी करें नहीं तो यात्रा के समय काम बाधित होगा और समय-समय पर अपना रिपोर्ट कार्ड देते रहें।
निजी वाहन के लिए कार्ड होगा लॉन्च
अगर कोई अपने परिवार के साथ निजी वाहन से चारधाम की यात्रा पर जाता हैं तो उसके लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड रखना जरूरी होगा। इसे आप मोबाईल के जरिए बना सकते हैं। इस कार्ड को अप्रैल माह के पहले हफ्ते में लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि, इसे परिवहन विभाग और एनआईसी मिलकर तैयार कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए सरकारी और निजी वाहनों के लिए कार्ड को अनिर्वाय कर दिया है। इस कार्ड की वजह से यात्रियों की सुरक्षा तो अहम है ही। इसके अलावा यह कार्ड वाहन का रूट, सवार यात्रियों की संख्या भी उपलब्ध कराएगा।