केंद्रीय गृहमंत्री के तीन दिवसीय दौरे से पहले इलाके में आतंक की घटना
370 हटने के बाद शाह का घाटी में तीसरा दौरा केंद्रीय गृहमंत्री के तीन दिवसीय दौरे से पहले इलाके में आतंक की घटना
- आतंकियों की तलाश
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम से तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। गृह मंत्री शाह के दौरे के दो दिन बाद कश्मीर के बारामुला में जनसभा होनी है। उससे पहले जिले में आतंकी घटना सामने आ चुकी है। आज सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने एक बैंक प्रबंधक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई , हालांकि बड़ी मुश्किल से बैंक अधिकारी अपने आपको बचाने में कामयाब हो सका। बुधवार को गृहमंत्री बारामुला स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक जनसभा रैली को संबोधित करेंगे ।
मिली जानकारी के मुताबिक गैर-स्थानीय बैंक अधिकारी पर जिला बारामुला के गौशबुग पट्टन में हमला हुआ है। आतंकियों की गोली की आवाज से इलाके में अफरा तफरी मच गई और आसपास डर का माहौल बन गया। वारदात की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंच गई। और इलाके में आतंकियों की तलाश में लग गई।
हालांकि गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर घाटी में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। ऐसे में ऐसी घटना होना सुरक्षा में सतर्कता बरतने की ओर इंगित करता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार को राजोरी में और पांच अक्टूबर को बारामुला में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही स्थानों पर दिल्ली से सुरक्षा टीम पहले ही पहुंच गई है। सुरक्षा टीम ने जम्मू में मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह के दौरे के मद्देनजर लखनपुर से कश्मीर तक सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बलों की 100 से अधिक टुकड़ियां लगाई गई है। हर 100 मीटर की दूरी पर अर्द्धसैनिक बल पुलिस के साथ तैनात रहेंगे।
आपको बता दें जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह तीसरा दौरा है।