तेलंगाना: नहर में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 14 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत
तेलंगाना: नहर में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 14 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के यदाद्री जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस घटना में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के नहर में गिरने से 14 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे हुए इस हादसे की वजह एक दोपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में चालक का ट्रैक्टर से नियंत्रण खो देना है। ट्रैक्टर-ट्रॉली मूसा नहर में गिरी, यह हादसा लक्ष्यापुरम गांव के पास घटित हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
#Telangana: CM KC Rao directs the officials concerned to provide better medical care for the injured in the accident that happened near Yadadri Bhuvanagiri district"s Vemulakonda village, where a tractor trolley fell into the Musi river. 15 people died in the accident.
— ANI (@ANI) June 24, 2018
सीएम के.चंद्रशेखर राव ने दिए जांच के निर्देश
दुर्घटना में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। सहायक पुलिस आयुक्त एस रमेश ने बताया कि पुलिस ने टीम घायलों को अस्पताल पहुंचा चुकी है, सभी का इलाज किया जा रहा है। सीएम के.चंद्रशेखर राव ने जिला प्रशासन को घायलों के इलाज और राहत कार्यों के लिए हर संभव इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
#Telangana: 14 women, one child died after the tractor trolley they were travelling in skidded fell into the Musi river canal near Vemulakonda village, earlier today. The tractor driver is absconding a search operation has been launched by the police to nab the driver.
— ANI (@ANI) June 24, 2018
बता दें कि इससे पहले भी रविवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां करनूल-नांदयान राजमार्ग एक ऑटो और बस की टक्कर के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें यहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।