एक निजी स्कूल में छात्र, टीचर हुए कोरोना संक्रमित
दिल्ली एक निजी स्कूल में छात्र, टीचर हुए कोरोना संक्रमित
- एहतियात के तौर पर स्कूल के सभी छात्रों को घर भेज दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में निजी स्कूल के एक शिक्षक और एक छात्र गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
एहतियात के तौर पर स्कूल के सभी छात्रों को घर भेज दिया गया है।
दिल्ली में बुधवार को 299 नए कोविड मामले दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह खबर आई है।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा, एक बच्चे और एक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है। कक्षा के अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया है। हम स्थिति पर नजर रख हुए हैं।
नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के बाद से दिल्ली और आसपास के कई स्कूलों में कोविड के मामले सामने आए हैं। नोएडा के चार स्कूलों के लगभग 22 छात्र कोविड से संक्रमित पाए गए।
गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन्हें खांसी, सर्दी, बुखार या कोविड का कोई भी लक्षण पाए जाने पर तुरंत सूचित करने को कहा गया।
(आईएएनएस)