नामीबिया से आए 8 चीते, मध्य प्रदेश में चीतों का जोरदार स्वागत,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे

पीएम मोदी जन्मदिन पर विशेष लाइव अपडेट नामीबिया से आए 8 चीते, मध्य प्रदेश में चीतों का जोरदार स्वागत,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-17 03:27 GMT
हाईलाइट
  • टाइगर स्टेट में चीते

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को छोड़ते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन्स पर चलते हुए भारत इन चीतों को बसाने की पूरी कोशिश कर रहा है।  हमें अपने प्रयासों को विफल नहीं होने देना है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश में उनके नए घर कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा

 

 

ग्वालियर एयरपोर्ट से कूनो नेशनल पार्क पहुंचे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत में आए चीतों को लेकर भारतीय वन्यजीव संस्थान ने ट्वीट करते हुए सरकार की सराहना की 

चिनूक हेलीकाप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जा रहे है चीते

सत्तर साल बाद देश की धरती पर चीते एक बार फिर दिखाई देंगे है। इससे पहले 1952 में भारत की धरती से चीते विलुप्त हो गए थे। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आ रहे चीतों को छोड़ा जा रहा है। पीएम खुद विशेष विमान से सुबह करीब पौने दस बजे ग्वालियर पुहंचेगे। उसके बाद पीएम मोदी श्योपुर जाकर  क्वारंटाइन बने आवासों में चीतों को छोडेंगे।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क में करीब आधा घंटे रूकेंगे। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर से जानकारी देते हुए बताया है कि देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी। पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एक स्वयं सहायता समूह को संबोधित भी करेंगे।

विशेष विमान TVR4724 बोइंग 747  नामीबिया से चीते को लेकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आया है। यहां से इन्हें  विशेष हेलीकाप्टर से कूनो नेशनल पार्क में ले जाया जाएगा। 

Tags:    

Similar News