विधानसभा चुनाव से पहले सीएम फडणवीस को झटका, हलफनामे की होगी जांच

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम फडणवीस को झटका, हलफनामे की होगी जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-01 06:51 GMT
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम फडणवीस को झटका, हलफनामे की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विधानसभा चुनाव से पहले करारा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला रद्द करते हुए चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने के मामले में ट्रायल चलाने का आदेश दिया है। 
 

सीएम फडणवीस पर वर्ष 2014 के चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक केसों की जानकारी छिपाने का आरोप है। दोनों केस नागपुर के हैं। इनमें एक ठगी और दूसरा मानहानि का है। वकील सतीश उके ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीएम पर आरोप लगाया था। उन्होंने याचिका में कहा था कि 2009 और 2014 में नागपुर के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरते वक्त उनके खिलाफ लंबित दो आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई थी।  
 
उके के मुताबिक 1996 और 1998 में सीएम के खिलाफ विभिन्न आरोपों में दो मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने वकील उके की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि याचिका में तथ्यों की कमी हैं। 

 

Tags:    

Similar News