सीएम ने केंद्र सरकार को दी सलाह- बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर चीन से आवाजाही पर नियंत्रण रखें
राजस्थान सीएम ने केंद्र सरकार को दी सलाह- बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर चीन से आवाजाही पर नियंत्रण रखें
Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-14 11:00 GMT
हाईलाइट
- चीन में कोविड के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को केंद्र सरकार को चीन में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चीन से लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा, चीन में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। जब दुनिया भर में कोविड के मामलों में कमी आई है, तो चीन में कोविड के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है क्योंकि दो साल पहले, कोरोना वायरस भी यहीं से शुरू हुआ था।
उन्होंने कहा, चीन के हालात को देखते हुए भारत सरकार को वहां से आवाजाही को नियंत्रित करने पर विचार करना चाहिए। पूर्व में आए कोविड मामलों से सबक लेकर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।
(आईएएनएस)