Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी का ट्वीट- भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक

Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी का ट्वीट- भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-27 04:10 GMT
Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी का ट्वीट- भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण पहले की तुलना में अब ज्यादा तेजी से फैल रहा है। अब तक 33 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में हर कोई इसकी वैक्सीन के इंतजार में है। इसी लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार से सवाल किया है। राहुल गांधी ने कहा, वैक्सीन को लेकर भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है। 

सरकार की लापरवाही चिंताजनक
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश में अब तक एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच की रणनीति होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं। भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है।

इससे पहले 14 अगस्त को राहुल ने ट्वीट कर कहा था, भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में शामिल होगा। देश को एक स्पष्ट, समावेशी और न्यायसंगत रणनीति चाहिए ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सभी लोगों तक समान रूप से बनी रहे और सबकी वैक्सीन तक पहुंच हो।

गौरतलब है कि, देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 33 लाख 10 हजार 235 हो गई है। इनमें से 60 हजार 472 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लाख 23 हजार 772 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।

Tags:    

Similar News