थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी, आसियान सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी, आसियान सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-02 02:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे के लिए बैंकाक पहुंच गए हैं। वे आज (शनिवार) सवासदी कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम का यह दौरा व्यापार, समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर फोकस होगा। इस दौरान वे आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

 

पीएम मोदी दो नवंबर की शाम बैंकॉक पहुंचेंगे। पहला कार्यक्रम वह नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का जारी करेंगे। तीन नवंबर को प्रधानमंत्री व्यापार संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर थाईलैंड प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। 

आसियान समूह का भारत के अलावा अमेरिका, जापान, रूस और चीन के साथ अलग-अलग शिखर सम्मेलन होगा। आसियान के सदस्यों में मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई, लाओस, वियतनाम और कंबोडिया शामिल हैं। वहीं पूर्वी एशिया सम्मेलन में आसियान देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और अमेरिका हिस्सा लेंगे। 

Tags:    

Similar News