तमिलनाडु में पीएम का चिदंबरम पर हमला, 'पिता बने वित्त मंत्री, बेटे ने लूटा देश'
तमिलनाडु में पीएम का चिदंबरम पर हमला, 'पिता बने वित्त मंत्री, बेटे ने लूटा देश'
- तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर पीएम मोदी।
- तमिलनाडु के थेनी में पीएम ने कांग्रेस पर किया वार।
- मध्य प्रदेश सरकार उनकी एटीएम मशीन बन गई है:पीएम।
डिजिटल डेस्क, चेन्नई/ बेंगलुरू। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले तमिलनाडु के थेनी में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद तमिलनाडु के रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 23 मई को जब दोबारा हमारी सरकार बनेगी तो जल शक्ति मंत्रालय अलग होगा। हमने कनेक्टिविटी और टूरिजम को महत्व दिया है। रेलवे ट्रैक को दोगुना करने पर तेजी से काम किया जा रहा है।
PM Modi addresses public meeting at Ramanathapuram, Tamil Nadu. Dial 9345014501 to listen LIVE. #ModiAgainSaysIndia https://t.co/fxV8njhwaR
— BJP (@BJP4India) April 13, 2019
तमिलनाडु के थेनी में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। पीएम ने कहा, मध्य प्रदेश सरकार उनकी एटीएम मशीन बन गई है। वे गरीबों और बच्चों के पैसे को चुनाव के लिए डायवर्ट कर रहे हैं। यह तुगलक रोड स्कैंडल बन गया है। पूरे देश को पता है तुगलक रोड में कौन रहता है।
PM Modi addresses public meeting in Theni, Tamil Nadu. Dial 9345014501 to listen LIVE. #ModiAgainSaysIndia https://t.co/STPF3NLzRb
— BJP (@BJP4India) April 13, 2019
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली में मुख्य इलाकों को एक खास परिवार के मेमोरियल के रूप में बदल दिया गया है। ऐसा लगता है कि एक परिवार के अलावा देश में किसी ने कुछ नहीं किया।
PM Modi in Ramanathapuram: After 23rd May, when Modi govt will once again assume office, there will be a separate ministry for "Jal Shakti". This ministry will cater to many aspects relating to water. The focus will be given on water conservation. #TamilNadu pic.twitter.com/xbVZNKBFZU
— ANI (@ANI) April 13, 2019
तमिलनाडु के थेनी में पीएम मोदी AIADMK के साथ साझा रैली कर रहे हैं। राज्य के सीएम पलानिसामी और डेप्युटी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम भी मंच पर मौजूद है। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, पिता वित्त मंत्री बनते हैं और बेटा देश को लूटता है। वे जब भी शासन में आते हैं, हमेशा लूटते हैं।
PM Modi: Who will do Nyay to governments of the great MGR Ji, which were dismissed by Congress just because one family didn"t like those leaders? Who will do Nyay to victims of Bhopal Gas Tragedy, among the worst environment disasters in India. That too happened under Congress. pic.twitter.com/9rzBBfSsGP
— ANI (@ANI) April 13, 2019
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रहा है, लेकिन कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वे मुझसे नाराज है। पीएम ने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि 1984 दंगों के शिकार लोगों को कौन न्याय दिलाएगा? भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को कौन न्याय दिलाएगा।
Prime Minister Narendra Modi in Theni, Tamil Nadu: Some days ago DMK Supremo projected the "naamdar" as the PM candidate when no one was ready to accept it, not even their "mahamilawati" friends, Why? Because they all are in the line to be PM and dream of the post. pic.twitter.com/8qptPjtZi6
— ANI (@ANI) April 13, 2019
पीएम ने कहा, कुछ दिनों पहले डीएमके सुप्रीमो ने नामदार को पीएम कैंडिडेट घोषित किया, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं था। उनके महामिलावटी दोस्त भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे सभी पीएम बनना चाहते थे।
What all have we been witness to? Father becomes the Finance Minister and son loots the country. Whenever they are in government, they always loot: PM Modi #ModiAgainSaysIndia
— BJP (@BJP4India) April 13, 2019