प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, तीन मूर्ति भवन की पहचान अब प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में होगी
आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, तीन मूर्ति भवन की पहचान अब प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में होगी
- नेहरू मेमोरियल अब प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में जाना जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, तीन मूर्ति भवन की पहचान अब प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। ये संग्रहालय दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया है। दिल्ली में जिस तीन मूर्ति भवन की पहचान अब तक नेहरू मेमोरियल म्यूजियम से थी, अब उसकी पहचान प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में होगी।
14 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। यह कार्यक्रम तब हो रहा है जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मैं सभी से संग्रहालय का दौरा करने का आग्रह करूंगा
At 11 AM tomorrow, 14th April, the Pradhanmantri Sangrahalaya will be inaugurated which will showcase the contributions of all our PMs. This programme is taking place when India is marking Azadi Ka Amrit Mahotsav. I would urge everyone to visit the museum.https://t.co/fCSCnuqOnX
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2022
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे नवनिर्मित संग्रहालय का उदघाटन करने वाले हैं। जिसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन दर्शन को संग्रहित किया जाएगा।
पीएम मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है
Tributes to Dr. Babasaheb Ambedkar on his Jayanti. He has made indelible contributions to India’s progress. This is a day to reiterate our commitment to fulfil his dreams for our nation. pic.twitter.com/mLTgmJ8tNi
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022