राजनाथ सिंह को टक्कर देने, पीएम मोदी का हमशक्ल उतरा चुनावी मैदान में

राजनाथ सिंह को टक्कर देने, पीएम मोदी का हमशक्ल उतरा चुनावी मैदान में

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-13 05:29 GMT
राजनाथ सिंह को टक्कर देने, पीएम मोदी का हमशक्ल उतरा चुनावी मैदान में
हाईलाइट
  • पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन लखनऊ से भरा नामांकन।
  • लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह को देंगे टक्कर।
  • वाराणसी से भी दाखिल करेंगे नामांकन।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले अभिनंदन पाठक ने लखनऊ और वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। लखनऊ में वह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। वहीं वाराणसी सीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। 

शुक्रवार को अभिनंदन ने लखनऊ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद अभिनंदन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, मैं कोई डमी कैंडिडेट नहीं हूं। मैं किसी के खिलाफ नहीं बल्कि जुमला के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा, वह 26 अप्रैल को वाराणसी से भी नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं जीतने के बाद राहुल गांधी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर समर्थन करेंगे।

अभिनंदन इससे पहले 1999 में लोकसभा चुनाव और 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। अभिनंदन पाठक पीएम मोदी से मिलती-जुलती शक्ल के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2017 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की रैलियों में आकर्षण का केंद्र थे।

Tags:    

Similar News