सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों ने गांधी प्रतिमा पर दिया धरना

राज्य सभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों ने गांधी प्रतिमा पर दिया धरना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-30 07:00 GMT
सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों ने गांधी प्रतिमा पर दिया धरना
हाईलाइट
  • सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों के नेताओं ने मंगलवार को संसद भवन में गांधी प्रतिमा पर धरना देकर निलंबन को वापस लेने की मांग की ।

राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबन को नियम विरुद्ध बताते हुए कहा कि इसके विरोध में विरोधी दलों ने आज राज्य सभा की कार्यवाही का बॉयकॉट करने का फैसला किया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए सांसदों के निलंबन को वापस लेने की मांग की।

धरने में शामिल हुई शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि जनता के मुद्दे उठाना और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना अगर अलोकतांत्रिक है, संसदीय नियमों के खिलाफ है तो उन्हें ऐसे 100 निलंबन कबूल है।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News