बच्चों की तरफ बढ़ रहे ओमिक्रॉन के कदम, कहीं एक्सपर्ट का दावा सच न हो जाए! 

बच्चों को ओमिक्रॉन का खतरा! बच्चों की तरफ बढ़ रहे ओमिक्रॉन के कदम, कहीं एक्सपर्ट का दावा सच न हो जाए! 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-16 06:51 GMT
बच्चों की तरफ बढ़ रहे ओमिक्रॉन के कदम, कहीं एक्सपर्ट का दावा सच न हो जाए! 
हाईलाइट
  • ओमिक्रॉन ने अब तक 77 देशों में अपने पैर पसार लिए है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। साल 2020 में कोरोना दुनिया के ज्यादातर देशों में पहुंच चुका था और इसने अपने प्रकोप से अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम जन-जीवन को भी प्रभावित किया। वहीं इसकी दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने भारत की हालात बहुत खराब कर दी। डेल्टा की तबाही कम हो रही थी कि, अचानक दक्षिण अफ्रीका में इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने जन्म ले लिया और पूरी दुनिया की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी।

एक्सपर्ट्स ने दावा किया था कि, अगर भारत में तीसरी लहर आती है तो, इसके सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर होगा क्योंकि उन्हें अब तक वैक्सीनेट नहीं किया गया है। इसलिए कोरोना उन्हें आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। ओमिक्रॉन ने अब तक 77 देशों में अपने पैर पसार लिए है। भारत में भी इसका संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं ब्रिटेन पहला ऐसा देश है जहां पर ओमिक्रॉन से पहली मौत हो चुकी है।

भारत में बच्चे संक्रमित
देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 65 हो चुकी है। वहीं लगातार संदिग्ध मामले भी सामने आ रहे है। कुछ समय पहले महाराष्ट्र में एक 3 साल की बच्ची ओमिक्रॉन संक्रमित हुई थी। अब पश्चिम बंगाल में एक 7 साल का बच्चा ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, यह बच्‍चा 10 दिसंबर को अबु धाबी से हैदराबाद लौटा था। बच्चों में संक्रमण को देखते हुए ये माना जा रहा है कि, कहीं एक्सपर्ट्स के दावे सच न हो जाए और तीसरी लहर में कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो। 

बच्चों की वैक्सीन में कितना समय?
दूसरी लहर के दौरान विशेषज्ञों ने दावा किया है कि, तीसरी लहर में बच्चें सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में माता-पिता के जहन में एक ही सवाल उठता है कि, आखिर बच्चों की वैक्सीन को कब तक मंजूरी मिल सकती है। इस पर  सीरम इंस्ट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि, बच्चों की वैक्सीन आने में अभी 6 महीने का वक्त लग सकता है। 

किन राज्यों में है ओमिक्रॉन का असर

  • अब तक भारत के 10 राज्यों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है।
  • राजस्थान में ओमिक्रॉन के 17 मामले दर्ज।
  • कर्नाटक में इसके 3 मरीजों की पुष्टि।
  • गुजरात में 4 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए।
  • केरल और आंध्रप्रदेश में 1-1 संक्रमितों की पहचान हुई।
  • दिल्ली में 6 मरीजों की पुष्टि हुई।
  • तेलंगाना में 3, पश्चिम बंगाल में 1 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है।
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मिले है। यहां अब तक 28 लोगों की पहचान हुई है।
Tags:    

Similar News