अब ऐसे होगी रेलवे में सभी भर्ती, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताए नए नियम

अब ऐसे होगी रेलवे में सभी भर्ती, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताए नए नियम

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-26 17:30 GMT
अब ऐसे होगी रेलवे में सभी भर्ती, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताए नए नियम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत मौजूदा 8 ग्रुप ए के सेवाओं को एक केंद्रीय सेवा, इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के रूप में मंजूरी देने के दो दिन बाद रेलवे बोर्ड के चेयमैन वीके यादव ने गुरुवार को कहा कि रेलवे में सभी नई भर्तियां पांच स्पेशल्टीज के तहत UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिए होगी।

यादव ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के उम्मीदवारों की तरह, रेलवे में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद वे 5 स्पेशल्टीज के लिए IRMS के लिए अपनी तरजीह का संकेत देंगे। इसमें से चार इंजीनियरिंग स्पेशल्टीज से होगी- सिविल, मैकेनिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल और एक गैर-तकनीकी स्पेशल्टीज से, जिसके तहत अकांउट, कार्मिक व ट्रैफिक के अधिकारी भर्ती होंगे। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया के बारे में अभी काम चल रहा है।

चेयरमैन ने कहा कि ऐसा मानना है कि उम्मीदवार पहले प्रारंभिक परीक्षा दे और फिर अपनी पसंद बताएं। उन्हें IRMS में उपस्थित होने का विकल्प दिया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News