Panna News: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परख का जिले में ४ दिसम्बर को होगा आयोजन

  • राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परख का जिले में ४ दिसम्बर को होगा आयोजन
  • चयनित ९५ स्कूलों में आयोजित होगा सर्वे
  • तीसरी, छटवीं व ९वीं के तीन हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 06:15 GMT

Panna News: परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण २०२४ एनएएस परीक्षा का आयोजन देश के सभी राज्यों के साथ जिले में ०४ दिसम्बर २०२४ को आयोजन किया गया है। एनएएस परख सर्वे राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण है इस सर्वेक्षण के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता विद्यार्थियों की समझ और विभिन्न क्षेत्रों जैसे गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा में उनकी दक्षता का आंकलन होगा। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परख का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनसीआरटी से करवाया जा रहा है। परख सर्वेक्षण २०२४ में पन्ना जिले के शासकीय अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ ही सीबीएससी चयनित स्कूलों में कक्षा ३, कक्षा ६वीं, कक्षा ९वीं में अध्ययनरत रैण्डमली चयनित प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम ३० छात्रों को सर्वेक्षण में शामिल किया जायेगा। जिले में एनएएस परख सर्वेक्षण के लिए कुल ९५ विद्यालय चयनित किए गए है। इन ९५ विद्यालयों में कक्षा ३, कक्षा ६वीं तथा ९वीं की कुल १०३ कक्षाओं में पढऩे वाले ३ हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। एनएएस परीक्षा के आयोजन को लेकर शासन प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट तथा सर्वेक्षण आयोजन के लिए जिले में नियुक्त जिला स्तरीय क्वार्डिनेटर जो कि केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य हैं उनके द्वारा जिले में परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थायें की जा रही हैं।

यह भी पढ़े -अल्प प्रवास पर रैपुरा पहुंचे पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल

प्रशिक्षु शिक्षक बनाये गए फील्ड इनवेस्टीगेटर

एनएएस सर्वेक्षण परख २०२४ के आयोजन हेतु जिन कुल ९५ विद्यालयों की कुल १०३ कक्षाओं में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा उस परीक्षा के आयोजन हेतु फील्ड इनवेस्टीगेटर के रूप में कुल १०३ डाइट में अध्ययनरत डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष प्रशिक्षाणर्थी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के रूप में बुकलेट दी जायेगी कक्षा ३ के परीक्षार्थी बुकलेट प्रश्न पत्र के प्रश्नों के सही उत्तर पर टिक मार्क करेंगे जिसे फील्ड इनवेस्टीगेटर द्वारा ओएमआर सीट पर दर्ज किया जायेगा। वहीं कक्षा ६वीं एवं ९वीं के विद्यार्थियो को प्रश्न पत्र के सही विकल्प को स्वयं ही ओएमआर सीट में दर्ज करना होगा। परीक्षा का आयोजन प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में शिक्षकों की ड्यूटी सुपरवाईजर के रूप में लगाई जायेगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सूची तैयार करके डीएलसी केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य को भेजी गई है।

यह भी पढ़े -चौदह वर्ष से कार्यरत अतिथि शिक्षक को बिना किसी कारण हटाया, पीडित अतिथि शिक्षक के आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ ने डीईओ को दिए जांच के आदेश

समय पर हल करने होंगे इतने प्रश्न

परख सर्वे को लेकर जारी किए गए सल्कुर्लर सर्वे में कक्षा ३ व ६वीं के लिए भाषा, गणित एवं हमारे आसपास की दुनिया (पर्यावरण) से ९० मिनट में ४५ प्रश्न पूंछे जायेगें जिनके उत्तर ९० मिनट में दर्ज करने होगें जबकि कक्षा ९वीं भाषा, गणित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के ६० प्रश्न होंगे। जिन्हें हल करने के लिए १२० मिनट का समय निर्धारित है प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और इन विकल्पों में से परीक्षार्थी छात्र को एक सही विकल्प चुनना होगा। कक्षा ३ के परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में ही सही विकल्प पर टिक मार्क करेंगे और उसे ओमएमआर सीट में एफआई शिक्षक दर्ज करेगें। जबकि ६वीं व ९वीं के परीक्षार्थी छात्रों को स्वयं ही ओएमआर सीट में अपना सही उत्तर दर्ज कराना होगा। भाषा के संबध में यह स्पष्ट किया गया है कि सैम्पल शाला अंतर्गत जिस माध्यम की शाला चयनित होती है उस माध्यम की प्रथम भाषा हिन्दी/अंग्रेजी पर सर्वे होगा।

यह भी पढ़े -संभाग स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में करही की छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

इनका कहना है

एनएएस एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण है जो कि हर तीन वर्ष में एक बार आयोजित होता है इस सर्वेक्षण के माध्यम से शैक्षणिक स्तर का आंकलन करने के साथ ही सर्वे के परिणामों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर नीति तैयार होती है सर्वेक्षण का काफी महत्वपूर्ण है और इसको लेकर गंभीरता पूर्वक जिले में तैयारियां की जा रही है। प्रशिक्षण दिए जा चुके है इसके साथ ही साथ विद्यालयों में माँक टेस्ट किए जा चुके है। तीन और माँक टेस्ट करवाये जायेगें जिले की रैंकिग वर्ष २०२१ के सर्वे में एवरेज प्रदेश में पांचवी थी जो और सुधरे इस पर लगातार तैयारी की गई है।

रवि प्रकाश खरे, जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना  

Tags:    

Similar News