मधुलिका रावत के भाई ने बताया परिवार का हाल, कहा- जनवरी में मिलने का किया था वादा

हेलिकॉप्टर दुर्घटना मधुलिका रावत के भाई ने बताया परिवार का हाल, कहा- जनवरी में मिलने का किया था वादा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-09 05:41 GMT
मधुलिका रावत के भाई ने बताया परिवार का हाल, कहा- जनवरी में मिलने का किया था वादा
हाईलाइट
  • मधुलिका रावत सोहगपुर राजघराने की थी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को वायुसेना का सबसे भरोसेमंद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया। हादसे में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिवार का बुरा हाल है। सभी हैरान-परेशान है। कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

इस बीच मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह (55) बार-बार अपनी बहन और जीजा को याद करके भावुक हो जा रहे है। दरअसल, मधुलिका रावत मध्यप्रदेश के सोहगपुर राजघराने से थी। जब से दुर्घटना का पता उनके भाई यशवर्धन सिंह को लगा तो, वो तुरंत दिल्ली पहुंच गए।

शहडोल से था मधुलिका रावत का रिश्ता
बता दें कि, मधुलिका रावत सोहगपुर राजघराने की हैं और उनके पिता कुंवर मृगेंद्र सिंह साल 1967 और 1972 में शहडोल के कोतमा निर्वाचन क्षेत्र से 2 बार विधायक के रुप में अपनी सेवाएं दे चुके है। मधुलिका के छोटे भाई है यशवर्धन, जिन्होने कहा कि, बिपिन रावत और मधुलिका की शादी 1986 में हुई थी। उस वक्त जनरल रावत 5/11 गोरखा राइफल्स में कप्तान के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे और इसी ईकाई में उनके पिता ने भी सेवा की थी। 

मां के कमरे का टेलीविजन बंद कर दिया था
एबीपी न्यूज के अनुसार, यशवर्धन ने बताया कि, जनरल रावत अक्सर अपने ससुराल शहडोल जाया करते थे। साल 2012 में रावत जी ने अपनी सास प्रभा सिंह और रिश्तेदारों के साथ वहां बहुत अच्छे दिन बिताए थे। जनरल रावत और उनकी सांस का एक मजबूत रिश्ता था। प्रभा सिंह 82 साल की है। जब इस दुर्घटना के बारे में पता लगा तो, कई घंटो तो मधुलिका की मां के कमरे का टेलीविजन बंद कर दिया गया। ताकि उनको इस बात की जानकारी न लगें। लेकिन, बाद में उन्हें पता लग गया। संभवत: गुरुवार को प्रभा दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 

जनवरी में मिलने का किया था वादा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यशवर्धन ने बताया कि, "साल 2012 में मेरे जीजा जनरल बिपिन रावत और मेरी बहन मधुलिका रावत ने आखिरी बार शहडोल का दौरा किया था और करीब 10 दिन पहले हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई थी। उन्होंने हमसे जनवरी 2022 में मिलने का वादा किया था।" 


 

Tags:    

Similar News