WB में EC सख्त, एक दिन पहले खत्म हो जाएगा चुनाव-प्रचार...गृह- प्रधान सचिव की छुट्टी

WB में EC सख्त, एक दिन पहले खत्म हो जाएगा चुनाव-प्रचार...गृह- प्रधान सचिव की छुट्टी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-15 15:02 GMT
WB में EC सख्त, एक दिन पहले खत्म हो जाएगा चुनाव-प्रचार...गृह- प्रधान सचिव की छुट्टी

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के पश्चिम बंगाल में हुए रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग (EC) ने गुरुवार रात 10 बजे से ही चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। ईसी ने पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव और गृह सचिव की छुट्टी कर दी है और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी रोक लगा दी है। बंगाल सीआईडी के एडीजी राजीव सिंह को गृह मंत्रालय भेज दिया गया है।

चुनाव आयोग ने ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति टूटने पर भी नाराजगी जाहिर की है, आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को रोड शो के लिए कोलकाता पहुंचे थे, उनके रोड शो में बवाल हो गया था, जिसके बाद ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति खंडित हो गई थी। अब टीएमसी ने इसे मु्द्दा बना लिया है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर मूर्ति खंडित करने का आरोप मढ़ रही हैं।

 

 

 

Tags:    

Similar News