कमल हासन की पार्टी का ममता बनर्जी की TMC के साथ गठबंधन
कमल हासन की पार्टी का ममता बनर्जी की TMC के साथ गठबंधन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ (टॉलीवुड) से लेकर बॉलीवुड तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद राजनीति में आए अभिनेता कमल हासन की पार्टी ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। सोमवार को ममता बनर्जी से मिलने बंगाल के हावड़ा पहुंचे हासन ने कहा कि अंडमान में उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन किया है। इतना ही नहीं वो टीएमसी के प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए अंडमान भी जा रहे हैं, हासन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है, भविष्य में ये रिश्ता और बेहतर होगा।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश में लगी हुई हैं। ममता कोलकाता में भाजपा के खिलाफ बड़ी रैली भी कर चुकी हैं। बंगाल में असली मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच है। दरअसल, फिल्म जगत से राजनीति में आए कमल हासन 2014 की शुरुआत में मोदी का समर्थन करते नजर आते थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही वो भाजपा के विरोधी हो गए। उन्होंने पिछले साल मक्कल निधि मय्यम नामक राजनैतिक दल की स्थापना भी की है।
Kamal Haasan, Makkal Needhi Maiam after meeting West Bengal CM: Meeting was excellent we are proud to say that Makkal Needhi Maiam is an ally of TMC in Andaman. We hope this relation evolves in future. I"m going to campaign for their candidate (in Andaman). pic.twitter.com/gaZSj3TLQZ
— ANI (@ANI) March 25, 2019