जानें कौन हैं गुजरात के योगी, जो ट्वीटर पर हो रहे हैं ट्रेड

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर जानें कौन हैं गुजरात के योगी, जो ट्वीटर पर हो रहे हैं ट्रेड

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-20 13:03 GMT
जानें कौन हैं गुजरात के योगी, जो ट्वीटर पर हो रहे हैं ट्रेड
हाईलाइट
  • गुजरात के योगी ट्वीटर पर हुए ट्रेंड

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। हिंदू युवा वाहिनी के गुजरात प्रभारी योगी देवनाथ सोमवार को ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहे हैं। ट्वीटर पर यूजर्स योगी देवनाथ की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और उन्हें गुजरात का योगी बता रहे हैं। योगी देवनाथ की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं खुद योगी देवनाथ भी अपने ट्वीटर पर खूब सक्रिय रहते हैं और हमेशा कई पोस्ट और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 

गुजरात का योगी 

आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योगी देवनाथ की कुछ तस्वीरें वायरल हुई तो वे चर्चा में आ गए, गौरतलब है कि योगी देवनाथ गुजरात में हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी हैं। बता दें कि लोग अब उनकी तस्वीरें पोस्ट करने लगे तो ट्वीटर पर गुजरात योगी ट्रेंड करने लगा। इसके बाद योगी देवनाथ के ट्वीटर हैंडल से पता चला कि वे ट्वीटर पर खूब सक्रिय रहते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी देवनाथ यूपी के सीएम योगी के काफी करीबी मानें जाते हैं। योगी देवनाथ ही नाम से उनकी एक वेबसाइट भी है जिसमें लिखा गया है कि वह गुजरात में हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी होने के साथ-साथ कच्छ संत समाज के अध्यक्ष हैं और अखिल भारतीय साधु समाज के सदस्य हैं, साथ ही वे एकलधाम आश्रम के महंथ भी हैं। वे करीब 25 साल भारतीय जनता पार्टी के साथ भी जुड़े हुए हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरूभाई हैं

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाथ संप्रदाय से संबंध रखने वाले योगी देवनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  गुरूभाई हैं।  योगी देवनाथ का गुजरात के कच्छ जिले में बहुत  प्रभाव है। इतना ही नहीं कच्छ जिले की रापर विधानसभा क्षेत्र से योगी देवनाथ को अगले विधानसभा चुनाव में उतारने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इससे पहले वे बीते सितंबर माह में चर्चा में आए थे, जब उनका एक ट्वीट वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि 8,51,000 फॉलोवर्स होने पर सभी का दिल से धन्यवाद। 

योगी देवनाथ ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

बता दें कि योगी देवनाथ ने खुद ही अपने ट्वीटर हैंडल से गुजरात का योगी हैशटेग का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा है। हिन्दू समाज की सुरक्षा समृद्धि एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए कार्य सदैव जारी रहेगा, सभी राष्ट्रवादीओं का साथ बना रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि सभी के प्रेम हेतु ह्दय से धन्यवाद।

  

 

Tags:    

Similar News